To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाज़ीपुर : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहेड़ी गाजीपुर के अध्यापकों की मनमानी। समय से पहले राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर लटका ताला।
सरकारी नियमो की उड़ा रहे धज्जिया।आनलाइन हाजिर का विरोध करने का सबसे बड़ा उदाहरण है,एसे लापरवाह अध्यापक। सरकारी नियम के मुताबिक विद्यालय खोलने का समय सुबह 9:30 बजे और बन्द करने का समय दोपहर 3:30 बजे हैं। लेकीन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहेड़ी के लपरवाह अध्यापक जो की लगभग 30 बच्चो के भविष्य के साथ कर रहे खेलवाड़।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहेड़ी गाजीपुर में कुल 5 अध्यापको की संख्या है। विद्यालय के लापरवाह शिक्षक समय से पहले छुट्टी का खुमार,यहां के शिक्षकों में कुछ इस कदर छाया कि शिक्षकों ने निर्धारित समय से पहले ही स्कूल में ताला लटका कर,घर की राह पकड़ ली। यहां अध्ययनरत बच्चों के समय से पहले घर पहुंच जाने पर,जब अभिभावकों ने इसका कारण पूछा तो वे जानकर हैरान रह गए। बहरहाल,शिक्षकों की लापरवाही को लेकर सोशल मिडिया में शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। वहीं अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है।
जब इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सबकी कापी मूल्यांकन में ड्यूटी लगी है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहेड़ी के प्रधानाचार्य संगीता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय खुला हुआ है। और विद्यालय पर अध्यापक भी है। जो ऐसा नहीं था विद्यालय पर तला लगा था और वहां कोई अध्यापक नहीं मौजूद थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers