रोटरी दिव्यांग सहायता शिविर का समापन: 1500 दिव्यांगों को निशुल्क सहायता प्रदान की गई।

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 24, 2025
223

By : रिजवान अंसारी 

 21, 22 और 23 मार्च को सत्यदेव ग्रुप में आयोजित हुआ शिविर, चेयरमैन रो० संजीव सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया।

श्री महावीर विकलांग सहायता समिति, नई दिल्ली के कुशल विशेषज्ञों ने निःशुल्क लगाए दिव्यांग सहायता उपकरण।

गाज़ीपुर : जिले में रोटरी क्लब की एक तीन दिवसीय विकलांग सहायता शिविर का समापन हो गया है। इस शिविर में भगवान श्री महावीर संस्था के कुशल चिकित्सक और विशेषज्ञों ने दिव्यांग सहायता उपकरणों जैसे ट्राई साइकिल, बैसाखी, कान की मशीन, हाथ पैर से दिव्यांग लोगों के नाप लेकर आवश्यकतानुसार उन्हें मौके पर कृत्रिम अंग लगाकर चलाने का कार्य किया। इस शिविर में कुल 1500 दिव्यांग लाभार्थियों को निशुल्क सहायता प्रदान की गई है। दिव्यांगों और स्थानीय लोगों ने आयोजक मंडल और जयपुर और दिल्ली से आए विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाज़ीपुर, इनरव्हील क्लब, रोटरेक्ट क्लब गंगा के सदस्य और पदाधिकारियों के साथ, सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभी शैक्षणिक कर्मी, छात्र छात्राएं और ट्रस्टी डॉक्टर आनंद और प्रोफेसर सानंद के साथ परिवार के तमाम लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि कुल दो हजार से ज्यादा फॉर्म गाजीपुर जिले में वॉलेंटियर्स के माध्यम से बांटे गए थे, जिसमें 1500 दिव्यांग लाभार्थियों को निशुल्क सहायता की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?