To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद गाजीपुर में दिनांक 25 मार्च, 26 मार्च 27 मार्च, 2025 को समम्त विभाग की सम्पूर्ण योजनाये एवं राज्य/केन्द्र सरकार की 08-10 वर्षो का महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त लाभार्थियों की संख्या एवं महत्वाकाक्षी योजनाओं से सम्बन्धित आडिटोरियम सभागार एवं विकास भवन सभागार में मेला/प्रदर्शनी लगाने एवं तैयारियों का स्थलीय निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विकास भवन सभाकक्ष में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रदश्ेा सरकार के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने उपलब्क्ष्य पर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं उपलब्धियों को जनपद में 03 दिवसीय मेला एवं गोष्ठी/कवि सम्मेलन/लोक संगीत के साथ लगभग 60 विभागो द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को लाभ पहुचाने एवं प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने सम्मान किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित होने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान बताया कि आयोजित कार्यक्रम/प्रदर्शनी में सभी विभागाध्यक्ष अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेगे। प्रदर्शनी मेला मे राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये कार्याे एवं योजनाओ से सम्बन्धित जानकारी स्टाल लगाकर आमजन को देते हुए पात्र लाभार्थियो को योजना का लाभ दिया जायेगा इसके साथ ही मेला प्रदर्शनी मे रोजगार मेला का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे विभिन्न कम्पनियों द्वारा युवाओ को रोजगार से जोड़ा जायेगा। मेला मे फूड-कोर्ट भी लगाये जायेगें जिसमे स्थानीय व्यंजनो के विशेष स्टॉल होगे इसके साथ ही प्रतिदिन संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। विभागो में राजस्व विभाग, गृह विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क, नियोजन (अर्थ एवं संख्याधिकारी), खाद्य एवं रसद, पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, बचत, आडिट विभाग, वन विभाग, आबकारी, सेवायोजन, खादी ग्रामोद्योग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, समाज कल्याण (विकास) विभाग, पंचस्थानीय, निर्वाचन, उद्यान, पिछड़ा वर्ग कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, कृषि, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन, सहकारिता, पशुपालन, चिकित्सा, वैकल्पिक ऊर्जा, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सैनिक कल्याण, स्थानीय निकाय, ग्रामीण अभियन्त्रण, कौशल विकाग, परिवहन विभाग, आवास विकास, जल निगम, नलकूप, सिंचाई एवं जल संसाधन, लघु सिंचाई, उद्योग, पंचायत, श्रम विभाग, गन्ना विभाग, मनोरंजन, भूमि संरक्षण, दिब्यांग कल्याण, मत्स्य, महिला कल्याण, व्यापार कर, युवा कल्याण, शहरी विकास, (डूडा), वाट माप, कृषि विपणन,वित्त विभाग/कोषागार, बैंकिग, कर एवं निबन्धन, पर्यटन विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा स्टाल लगाये जाना है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया कि आयोजित 03 दिवसयी कार्यक्रम में अधिकारीगण स्वम उपस्थित रहेगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकरी अंशुल मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला उद्योग अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव समस्त उपजिलाधिकारी, एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers