डॉक्टर रवि रंजन ने जिला क्षयरोग केंद्र पर पहुंच कर किया कार्यभार ग्रहण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 21, 2025
165

गाजीपुर : आज नवागत जिला क्षयरोग रोग अधिकारी डॉक्टर रवि रंजन अपना कार्यभार जिला क्षयरोग केंद्र गाज़ीपुर पर पहुंच  कर कार्यभार संभाला,कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत क्षय रोग विभाग के समस्त कर्मचारी बुके एवं पुष्प कुछ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया. जिला क्षयरोग अधिकारी समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। नवागत जिला क्षयरोग रोग अधिकारी डॉ रवि रंजन ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय तथा उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के मानसा के अनुसार मेरे द्वारा कार्य किया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान जनपद गाजीपुर में सफल बनाया जा सके और प्रधानमंत्री जी के टीवी मुक्त भारत का सपना सरकार किया जा सके डॉक्टर रवि रंजन के स्वागत में जिला क्षयरोग केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह डीपीपीएमसी अनुराग कुमार पांडेय ,संजय सिंह यादव ,सुनील कुमार वर्मा, रवि प्रकाश सिंह, कमलेश कुमार, शशि शेखर, श्वेता सिंह गौतम शिशु, वैक्टैश्व शर्मा, अवधेश गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी पुष्प कुछ देकर स्वागत किए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?