To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती गीता बिन्द ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न, घरेलु हिन्सा, पति द्वारा मारने पिटने, ससुराल में दहेज के कारण उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला आयोग द्वारा सुनवाई के क्रम में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस/निरीक्षण गृह में पुलिस अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सुनवाई किया।
मा0 राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य का जनपद में स्वागत करते हुए कहा गया कि मा0 सदस्य महिला आयोग के आगमन से निश्चित रूप से महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण में गति मिलेगी। सभी अधिकारियों की तरफ से आश्वस्त कराया गया कि दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा। मा0 सदस्य ने अपर पुलिस अधीक्षक शहर को निर्देशित किया कि घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सुनवाई के दौरान मा0 सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की मन्शा के अनुसार महिला आयोग पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने हेतु संवेदनशील है तथा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं की भागीदारी मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होने कहा कि आयोग में सुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं का गहन विश्लेषण कर अन्य संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उचित कार्यवाही कर उसका समाधान करना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।
सुनवाई के दौरान 09 शिकायत पत्र प्राप्त हुए शिकायत पत्रो का मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि अधिकारी किसी भी शिकायत को मौके पर जाकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं यदि निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो प्रशासन का सहयोग लेकर दोषी के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी क्रम में मा0 सदस्य ने प्राथमिक विद्यालय बबेड़ी में आगनबाड़ी केन्द्र बबेड़ी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला मा0 सदस्य ने 02 महिलाओ गोदभराई एवं 02 बच्चियो का अन्नप्रासन का कार्य किया किया। जन सुनवाई के बाद मा0 राज्य महिला आयोग ने ग्राम बकराबाद में जन चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग की। चैपाल के दौरान उपस्थित जन समस्याओ/महिलाओं की समस्याओ को सुना। चैपाल में महिलाओ एवं बच्चो द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय बगकराबाद में तालाब है जो बहुत ही गन्दा पानी है जिससे तमाम बिमारियों का सामना करना पड़ता है जिसपर मा0 सदस्या द्वारा मौके पर जाकर देखा जो बहुत ही गन्दा तालाब है जिसपर मा0 सदस्या द्वारा ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित अधिकारी को साफ कराने का निद्रेश दिया तथा प्रा0 विद्यालय में खाना की समस्याओं की जानकारी लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल खाना में सुधार लायी जाय एवं साफ सफाई प्रतिदिन रखी जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव, सेन्टर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता आभा कुशवाहा, धनंजय कुमार कम्प्यूटर आपरेटर सूचना विभाग, डी एच डब्ल्यू ओ पारस नाथ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers