कैम्प में 250 लोगों को 40 करोड़ का ऋण किया गया वितरित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 05, 2025
246

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जिले में आयोजित विशेष MSME कैंप में 250 लोगों को 40 करोड़ रुपये से अधिक का लोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक मनोज कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। ऋण वितरण का लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।इस दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने MSME सेक्टर को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना MSME सेक्टर को बढ़ावा दिए बिना पूरा नहीं हो सकता। गौरतलब है कि गाजीपुर में MSME के तहत 75 करोड़ के लोन वितरण का लक्ष्य रखा गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?