बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया पहल

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 25, 2025
190

By : धीरेंद्र बहादुर सिंह 

गन्ने के साथ कृषक करें साफसली की खेती होगी आय दोगुना-गगन पांडेय

 बस्ती : बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र सेंटर करहली कुसौरा बहादुरपुर गौसपुर के गांव में बुवाई के साथ-साथ अधिक उत्पादन के प्रति कृषक को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

बजाज चीनी मिल इकाई रुधौली की तरफ से सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कहा कि गांव से लेकर खेत तक कृषकों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान जारी है; चीनी मिल के द्वारा भेजा जा रहा प्रचार वाहन भी चीनी मिल से दी जा रही जा रही सुविधाओं की जानकारी कृषकों को निरंतर जागरुक कर रही है 

इस क्रम सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे कृषकों से अपील किया किया है कि "आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई  बुवाई करें ।हम आपके गांव-गांव से लेकर खेत -खेत में बुवाई हो रहे प्लांट पर जाकर कृषको को जागरुक कर रहे हैं। किसान भाई लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें तथा ट्रेंच विधि को अधिक उत्पादन लेने के लिए इसी से बुवाई करें अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023; 14201 ;13235; 0118 और 980 14 की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में कीजिए। इस मामले में आर्थिक रूप से कमजोर कृषक को जो पहली बार गन्ना बुवाई करना चाहते  हैं  उन्हें चीनी मिल के द्वारा उसे बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा और तोल पर्ची आने पर गन्ना बीज का पैसा ले लिया जाएगा ।आप लोगों की आय यानि आमदनी  दो गुना हो।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इस समय गन्ना बुवाई के साथ आप लोग साफसली की खेती कर सकते हैं। सीजनल खेती  इस समय धनिया पलक गोभी बैगन  प्याज की खेती भी कर सकते हैं जिससे आपकी आय दोगुना हो।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?