अटवां फतेहपुर में हज़रत सैयद शाह संदल चिश्ती की दरगाह का उर्स 22 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया

By: Tanveer
Feb 24, 2025
315


गाजीपुर : गाजीपुर जिले के मौजा अटवा  फतेहपुर स्थित हजरत सैयद शाह संदल चिश्ती  के दरगाह के प्रांगण में शनिवार को पवित्र उर्स व फैजान औलिया कांफ्रेंस आयोजित किया गया, किसकी शुरुआत  सुबह कुरानखानि से किया गया  और शाम को दरगाह पर सैयद आरिफ मिया नूरुलऐन  धावां शरीफ ने चादर पोशी कर शरुआत किए , और रात्रि में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की शुरुआत हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद शबाहत हुसैन साहब किबला मुरादाबादी से  आगाज किया गया नात खान नजम समसी साहब इलाहाबादी, गुलाम मुजम्मिल हुसैनी , साजिद अख्तर राजा, सेफ राजा, नदीम फैजी ,जैनुल आबेदीन, आदि बड़ी हस्तियां इस महफिल में चार चांद लगाए नमाज ईशा लंगड़े आम हिंदू ,मुस्लिम सभी के लिए इंतजाम किया गया था इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक मुहम्मद सदरे आलम खां ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हज़रत सैयद शाह संदल चिश्ती की दरगाह के प्रांगण में 'उर्स मुकद्दस और फैजाने औलिया कांफ्रेंस ' का आयोजन किया गया है इस मौके पर मैनुद्दीखान, शाह आलम खान , समीउल्लाह खान, सिराज सिद्दीकी, पप्पू सद्दीकी शबीर खान , मोनू सिद्दिकी , बिलाल खान , शाहनवाज खान आदि लोग मौजूद रहे ।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?