To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर : साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के क्रम में 7 दिसंबर से प्रदेश के 15 जनपदों में 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में यह अभियान गाजीपुर में भी चलाया जा रहा है। जिसमें उच्च जोखिम वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर टीबी मरीज खोजे जाने का निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में गाजीपुर के जनसंख्या 4561879 में से उच्च जोखिम वाले लोग 845349 चिन्हित किए गए। जिसमें से अब तक 320872 लोगों का स्क्रीनिंग कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडे ने बताया कि 100 दिनों तक चलने वाला सघन टीबी खोज अभियान जो 7 दिसंबर से चल रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री के द्वारा सभी जनपद के जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर इस सघन अभियान को चलाने का निर्देश दिया गया था। इस अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम वाले जनसंख्या को स्क्रीनिंग करते हुए टीबी लक्षण वाले मरीजों को खोजा जाना है।
इस अभियान के तहत खोजे जाने वाले लोग में 7 किस्म के उच्च जोखिम वाले लोगों चिन्हित किया जाना है। और जन जागरूकता चलाते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम टीबी मुक्त भारत अभियान के सपना को पूरा करना है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में उच्च जोखिम वाले लोगों का एक्सरे, नेट जांच ,माइक्रोस्कोपिक जांच किया जाएगा और इसके बाद जो भी व्यक्ति चिन्हित किया जाएगा उसको विभाग की तरफ से निश्चय पोर्टल पर अपलोड करते हुए उसका इलाज जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में जनसंख्या का 19% उच्च जोखिम जनसंख्या को मैपिंग किया जा चुका है। जिनका 23 मार्च 25 तक स्क्रीनिंग करते हुए निश्चय पोर्टल पर चढाकर मरीज को इलाज पर रखना है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 4561 879 जनसंख्या के सापेक्ष 845349 उच्च जोखिम जनसंख्या जनपद में पाया गया है। जिसमें से अब तक 320872 लोगों का स्क्रीनिंग कर दिया गया है और आगे भी यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers