उसिया...शबे बारात के दिन दरगाह वाली नूरी मस्जिद में सबीना एक खत्म कुरान की जाएगी अदा... हाफिज सुहैल खान बाबा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 12, 2025
420

सेवराई/गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र उसिया गांव स्थित दरगाह वाली नूरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज सुहैल खान (बाबा) ने  बताया कि  हर साल की तरह इस साल भी शबे बारात के दिन  मगरिब नमाज के बाद सबीना एक खत्म कुरान  अदा की जाएगी। शबे बरात की अहमियत पर जोर देते हुए हाफिज सुहैल खान बाबा ने कहा कि यह रात अल्लाह की रहमत और बख्शिश की रात है। उन्होंने बताया कि पैगंबर ए आज़म हुजूर नबी ए करीम ने फरमाया कि जब शाबान की पंद्रहवीं रात आए तो उस रात को जागकर इबादत करो, अल्लाह से दुआ मांगो और अपने गुनाहों की तौबा करो।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?