फरवरी माह के तीसरे हफ्ते में गाजीपुर में सामूहिक विवाह समारोह

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 12, 2025
233

By रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर : सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत फरवरी माह के तीसरे हफ्ते में गाजीपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा।ये जानकारी देते हुए गाजीपुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि इस वर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 1575 गरीब युगलों के विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित है,लेकिन अभी तक सिर्फ 532 शादियां ही करायी जा सकी है।ऐसे में उन्होंने इच्छुक लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर लोग इस योजना में शामिल हो सकते है।उन्होंने बताया कि समाज के सभी जाति वर्ग के लिए ये योजना है,और न्यूनतम आयु,प्रदेश के मूल निवासी और दो लाख रुपये आय वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?