पीडीए का जो फार्मूला है,वही समाजवाद की असली परिभाषा है-अफजाल

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 10, 2025
366

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बयान देते हुए कहा कि पीडीए का जो फार्मूला है,वही समाजवाद की असली परिभाषा है।अफजाल ने कहाकि अखिलेश जी ने जो फार्मूला दिया है,उससे सरकार की नींद हराम हो गयी है।अफजाल अंसारी ने कहाकि जिसे जाति का नेता कहा जाता था,आज उसे ही सरकार मंत्री बनाये है।अफजाल अंसारी ने दावा किया कि बीजेपी ने पीडीए के आगे समर्पण कर दिया है।बीजेपी ने यू पी में विधानसभा उपचुनाव में सारी सीटे पीडीए के लोगो को को दी।अफजाल ने कहाकि बीजेपी पीडीए के लोगों का वोट लेना चाह रही है,लेकिन गद्दी नही देना चाहती।बीजेपी दिल्ली और यू पी की गद्दी पर उन्हें क्यों नही बैठा रही।दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव नतीजों पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहाकि यू पी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक फार्मूला दिया था बंटोगे तो कटोगे।उन्होंने दूसरे परिवेश में ये नारा दिया था।लेकिन विपक्षी दलों के बड़े नेता उस नारे को चरितार्थ कर ले तो उससे भला होगा।सांसद अफजाल अंसारी ने कहाकि मैं कह रहा हूँ कि अगर बंटोगे तो पिटोगे।अफजाल ने कहाकि अगर मिलकर चुनाव लड़े होते तो आज हरियाणा में कांग्रेस और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार होती।निर्वाचन आयोग को सफेद कपड़ा भेजने के अखिलेश के बयान पर अफजाल ने कहाकि हम लोग समझते है चुनाव आयोग मृत समान हो गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?