जलकल परिसर में शिफ्ट होगा नगर पालिका कार्यालय, खाली होगा सूचना विभाग

By: Tanveer
Feb 09, 2025
17

कचहरी के पास पांच करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अर्बन प्लाजा

गाजीपुर : आने वाले दिनों में शहर के कचहरी स्थित नगर पालिका कार्यालय अर्बन प्लाजा के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने पांच करोड़ रुपया खर्च करने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत करा लिया है। जल्द ही पालिका भवन में संचालित हो रहा नगर पालिका कार्यालय और सूचना विभाग कार्यालय खाली होगा।

आने वाले दिनों में शहर की तस्वीर बदलने वाली है, इसके लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शासन की ओर से नगरीय निकायों से विकास से संबंधित प्रस्ताव मांगा गया था। इसके तहत नगर पालिका प्रशासन ने नगर में होने वाले कई विकास कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसमें पांच करोड़ से नगर पालिका कार्यालय में अर्बन प्लाजा बनाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका कार्यालय को कारगिल मार्केट स्थित जलकल विभाग के परिसर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं सूचना विभाग का कार्यालय भी खाली किया जाएगा। अर्बन प्लाजा एक शहरी विकास परियोजना है जो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विकसित की जा

गाजीपुर जनपद के हाट बाजार सोलर लाइट से जगमग होंगे। इससे यहां पर दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को सहूलियत होगी। सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन करने के लिए शासन ने नेडा के माध्यम जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे थे।

डीएम के निर्देशन में गठित टीम बाजार का चयन कर अंतिम मुहर लगाएगी। जिसके बाद ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में 16 ब्लॉकों से दे दो दो हाट बाजार (का चयन किया जाएगा। पं. दीन दयाल हाट बाजार योजना के तहत गाजीपुर की बाजारों को सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन किया जाएगा। पहले चरण में प्रत्येक रही है। यह परियोजना शहर के विकास और सुंदरीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

सूचना कार्यालय होगा खाली गाजीपुर कचहरी स्थित नगर पालिका भवन के आधा हिस्से में नगर पालिका कार्यालय और आधा हिस्सा में जिला सूचना विभाग का कार्यालय संचालित होता है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया कि शासन ने नेडा के माध्यम से मांगा है प्रस्ताव पं. दीन दयाल हाट बाजार योजना के तहत कराया जाएगा कार्य। ब्लाक में दो बाजारों का ही चयन किया जाना है। 64 स्ट्रीट लाइटों को लगाने के लिए बाजारों का चयन कर जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिया जाएगा। जिसके बाद स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी नेडा को दिया गया है। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि प्रमुख बाजारों को रोशन करने के " मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शहर के कचहरी में अर्बन प्लाजा का निर्माण होना है। इसके लिए पालिका कार्यालय और सूचना कार्यालय खाली किया जाएगा।अमिता वरुण, ईओ नगर पालिका गाजीपुर।

पालिका भवन में अर्बन प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका कार्यालय और सूचना विभाग कार्यालय खाली होगा। उन्होंने बताया

बड़ी आबादी वाले गांवों का दूसरे चरण में चयन

शासन के निर्देश दूसरे चरण में बड़ी आबादी वाले ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए हाट बाजार लगने वाले स्थानों को जगमग किया जाएगा। शासन की ओर से बाजारों में सभी सहूलियत देने के लिए यह कवायद की गयी है।

पहले चरण के बाद बड़े ग्राम पंचायतों में लगने वाली बाजारों में स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। बताया कि पहले चरण में हर ब्लाक से दो हाट बाजार चयन करने का निर्देश दिया गया है।कि सूचना विभाग कार्यालय का किराया भी कई माह का बाकी चल रहा है। इसके लिए जल्द ही नोटिस दिया जाएगा।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?