कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर और एएनएम के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया अल्टीमेटम

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 06, 2025
35


ग़ाज़ीपुर : स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण इलाकों में मजबूत करने के लिए शासन की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की नियुक्ति आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर की गई है। जिसका मुख्य काम कई तरह के रोगों का स्थानीय स्तर पर ही निदान करना होता है। लेकिन बहुत सारे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं। इन्हीं सब को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल में सभी ब्लॉकों के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, एएनएम, बीसीपीएम, बीपीएम ,एआरओ की एक उन्मुखीकरण बैठक एवं समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडे के द्वारा ली गई । जिसमें यह बात निकल कर आई की बहुत सारे सीएचओ जो अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं अगर उन लोग अपने कार्यों में सुधार नहीं लाया तो उनका वेतन रोकने के साथ ही आगे विभागीय कार्रवाई भी किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडे ने बताया कि मौजूदा समय में टीबी मुक्त अभियान के साथ ही अन्य कई तरह के अभियान और विभागीय कार्यों को ऑनलाइन पोर्टल पर करने का अभियान चल रहा है। जिसके लिए सभी एएनएम व सीएचओ को ईकवच एवं निश्चय पोर्टल पर मरीजों का डाटा ऑनलाइन करना है। इसको लेकर पूर्व में ही सभी को जानकारी दी गई थी । लेकिन बहुत सारे एएनएम और सीएचओ के द्वारा यह कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी को वार्निंग दिया गया है कि कार्यों में सुधार कर ले अन्यथा की स्थिति में उनका भी वेतन रोक कर विभागीय कार्रवाई किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से  100 डेज टीबी मुक्त अभियान जो 7 दिसंबर से 24 मार्च तक चल रहा है। जिसके तहत टीबी मरीजों के लिए निश्चय मित्र बनाना है। जिसके लिए पहले सीएचओ, एएनएम, और फिर ग्राम प्रधानों को भी निश्चय मित्र बनाया जाना है। इसके बारे में आए हुए को सीएचओ और एएनएम को किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने पर उन्हें वार्निंग दिया और बताया कि टीबी मरीजों का डायग्नोस्टिक हो जाने पर उन्हें ₹3000 और फिर 3 महीने का दवा हो जाने के पश्चात दोबारा ₹3000 दिया जाना होता है।साथ ही निश्चय मित्र के बनने के बाद टीबी मरीजों को उनसे जोड़ा जाता है । और उनके द्वारा टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उनके सेहत का ध्यान रखना होता है।

उन्होंने बताया कि निश्चय मित्र योजना के तहत अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ,राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी एसीएमओ सभी डॉक्टर को इस योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेकर कार्य कर रहे हैं। आगे जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों को भी निश्चय मित्र योजना से जोड़ा जाएगा ताकि टीबी मरीजों के पोषण का ख्याल रखा जा सके।इस बैठक में डॉ मनोज सिंह, डॉ रवि रंजन ,डॉ संजय ,जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, राघवेंद्र सिंह ,मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?