स्वर्गीय परमेश्वर यादव (बीo ओo साहब) स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता- दूसरा सीजन 2025

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 23, 2025
404

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : गाजीपुर में आप सभी का स्वर्गीय परमेश्वर यादव (बीo ओo साहब) स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सीजन में स्वागत। यह आयोजन 1 और 2 फरवरी 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड, सरौली उर्फ पहेतिया, गाज़ीपुर में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि गाज़ीपुर के इतिहास में एक नई इबारत लिखने का मौका भी है।

दूसरे सीजन की यह प्रतियोगिता और भी भव्य और रोमांचक होने जा रही है। इसमें दूर-दूर से आईं शानदार टीमें अपना हुनर दिखाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें इसमें भाग ले रही हैं।सांई हॉस्टल रायबरेली, नेपाल टीम, लखनऊ, डीएलडब्लू वाराणसी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, शाहीद एंड कंपनी- तेतारपुर, जालिम यादव एंड कंपनी- गाज़ीपुर।

हर टीम अपनी पूरी ताकत और जोश के साथ इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।यह टूर्नामेंट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि स्वर्गीय परमेश्वर यादव (बीo ओo साहब) की स्मृति को श्रद्धांजलि है। उनके योगदान और प्रेरणा को याद करते हुए, यह प्रतियोगिता हर साल और भव्य होती जा रही है।

गाज़ीपुर का यह टूर्नामेंट लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। मैदान पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। यहां की हर आवाज, हर तालियां खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं।तो दोस्तों, तैयार हो जाइए! यह सिर्फ एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक आयोजन है। 1 और 2 फरवरी को गाज़ीपुर में खेल का यह महाकुंभ देखने जरूर आइए। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों को सपोर्ट करें और इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनें।

इस रोमांचक प्रतियोगिता की प्रेरणादायक आयोजकों और स्वर्गीय परमेश्वर यादव जी की स्मृति में एक धन्यवाद संदेश दें।

इस वाॅलीबाल प्रतियोगिता के कमेटी सदस्य अब्दुल रहमान अंसारी, अरविंद यादव (एडवोकेट), कुमार पंकज, संतोष यादव, विजेंद्र यादव, उपेंद्र राम, संजय राम, भानु शर्मा, सौरभ यादव, भूपेंद्र यादव, आरिफ अंसारी, सद्दाम हुसैन, विजय यादव, परवेज अंसारी, प्रदीप शर्मा, एवं समस्त ग्रामवासी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?