ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने गरीबों में बांटे 500 कंबल,बहलोलपुर की अनोखी पहल।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2025
468

By : रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर : गाजीपुर के ब्लॉक विरनो क्षेत्र के ग्राम सभा बहलोलपुर में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जहां ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने 500 गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटकर ठंड से राहत देने का प्रयास किया।

ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना उनका कर्तव्य है। ठंड के इस मौसम में यह कंबल वितरण कार्यक्रम समाज की भलाई के लिए उठाया गया एक कदम है।हमारा उद्देश्य है कि ठंड से किसी भी गरीब को तकलीफ न हो। यह पहल हमारे गांव के सभी लोगों के सहयोग से संभव हुई है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर के समाज कल्याण अधिकारी श्री राम नगीना यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री गिरजा शंकर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सोनी, पीoजीo कालेज गाज़ीपुर इतिहास प्रोफेसर श्री गोपाल सिंह यादव इन लोगो ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कदम अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा हैं। यह कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय है। समाज में ऐसी पहलें अन्य गांवों को भी प्रेरित करती हैं।

कंबल पाकर असहाय और विकलांग लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। कार्यक्रम में 500 लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लोगो ने कहा बहुत ठंड के मौसम में यह कंबल पाकर बहुत राहत मिली। लोगो ने प्रधान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।ग्राम सभा बहलोलपुर में रामअशीष सिंह की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है। जरूरतमंदों की मदद के लिए उठाया गया यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में सहयोग और सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?