To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय प्रांगण में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत द्वारा 100 टीवी मरीजों को गोद लिया गया है। जिन को राज्यसभा सासंद अपने हाथों से पोषण पोटली वितरण किया।राज्यसभा सांसद द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के लिए जनमानस के लिए अपील भी पढ़ा ताकि टीवी बिमारी को लेकर जनमानस में जागरूकता पैदा किया जा सकें। उन्होने अधिक से अधिक लोगों को टीवी मुक्त भारत अभियान में जुड़ने के लिए अपील भी किया। इस कार्यक्रम को लेकर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2025 तक टी बी मुक्त भारत हो और हमारा प्रयास है कि 2025 तक टी बी मुक्त गाजीपुर बने। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील पाण्डेय द्वारा 25 टीवी मरीजों को, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डा. आनन्द मिश्रा द्वारा स्वयं 25 टीवी मरीजों को तथा अपने मेडिकल कॉलेज की सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि सभी लोग निः क्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को गोंद लेकर टीवी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बने। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. राजेश कुमार सिंह द्वारा 25 टीवी मरीजों को गोद लिया गया। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. संजय कुमार द्वारा 25 टीवी मरीजों को गोद लेकर पोटली दिए जाने के लिए आगे आए । क्षयरोग विभाग के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा दो-दो टीवी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत पांडे, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ मनोज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, जिला पी पी एम कोऑर्डिनेटर अनुराग पांडे, सुनील कुमार वर्मा, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव, अरविंद अश्वनी, इंद्रेश, अजय तथा क्षयरोग विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers