रामलला के पहली वर्षगांठ पर हिन्दू संगठनों ने निकाला शोभायात्रा

By: Vivek kumar singh
Jan 11, 2025
244


सेवराई /गाजीपुर :  रामलला के पहली वर्षगांठ पर हिन्दू संगठनों के द्वारा शोभायात्रा निकालते हुए पूरे बाजार में भ्रमण किया। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह के अवसर पर सेवराई तहसील में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य चौक से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा सब्जी मंडी, बाजार होते हुए भदौरा बस स्टैंड तक पहुंची। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम में विवेक वर्मा, निशु गुप्ता सहित अनेक धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सेवराई में आयोजित शोभायात्रा में डीजे के धुन पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारे के साथ खुशी जाहिर की। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा ध्वज लेकर चल रहे लोगों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सेवराई चौकी पुलिस मुस्तैद रही।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?