To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के ग्राम प्रधान पर भूमि विवाद को लेकर दो लोगों को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल के चाचा की तहरीर पर गहमर पुलिस ने करहिया प्रधान पति समेत नौ नामजद व तीन अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर सभी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार करहिया गांव निवासी मकसूदन सिंह पुत्र स्वं राजेश्वर सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि प्रधान गायत्री देवी के पति अजय सिंह से लंबे समय से भूमि का विवाद चला आ रहा है। विवादित जमीन की कई बार पैमाइश भी हो चुका है। और न्यालय में विचाराधीन है। इसी बात से वह हमसे व हमारे परिवार से दुश्मनी रखता है। बीते मंगलवार की देर रात को मेरा भतीजा महावीर सिह पुत्र स्व प्रदुमन सिंह, राहुल सिंह पुत्र जगपत सिंह घर जा रहे थे कि प्रधान पति अपने दरवाजे के पास रास्ते में घेरकर रोक लिया और जान-माल की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा। दोनों ने जब इसका विरोध किया तो अजय सिंह, नचक सिंह उर्फ जगजीत सिंह, पुष्पेन्दर सिंह, तडपू सिंह पुत्रगण स्वं रामगहन सिंह, अजीत सिंह पुत्र तडपू सिंह, संदीप पुत्र स्व हरवेन्दर सिंह, राकेश यादव पुत्र बिरजा यादव निवासी गांव हथौरी, काशी पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय निवासी गांव सायर व शेरु पाण्डेय निवासी गांव रेवतीपुर तथा तीन लोग अज्ञात एक राय होकर लाठी-डंडे लात-घूंसे व अन्य घातक हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिससे दोनों बेहोश होकर गीर गए। दोनों को मूर्छित अवस्था में मरा समझ कर सभी मौके से फरार हो गए। गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर एफआईआर दर्जकर कार्यवाही किया जा रहा है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers