To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
मरदह/गाजीपुर : देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर बोला जोरदार हमला।विकासखंड के रानीपुर गांव में विधान परिषद सदस्य नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना।मालूम हो कि गांव निवासी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवप्रसन्न यादव के पिता स्वर्गीय विश्वनाथ यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।इस दौरान प्रत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे घेरते हुए कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह फेल है।प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है चारों ओर दहशत का माहौल व्याप्त है।बाबा जी मुख्यमंत्री हैं जो भयमुक्त प्रदेश देने का ढिंढोरा पीट रहे लेकिन अपराध का ग्राफ दिन रात बढ़ रहा है।हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाकर
प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल बना दिया है।सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं,आमजन का पैसा बर्बाद किया जा रहा है।किसानों, मजदूरों,वित्त विहिन शिक्षकों सहित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का मुद्दा पर बोला कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीब और किसान अपनी मूलभूत जरूरतें पूरी करने में असमर्थ हैं।अगर यही स्थिति बनी रही,तो जनता इसका जवाब आने वाले चुनावों में देगी।और 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश का दशा व दिशा बदलने का कार्य करके।दो अरब वित्त विहिन शिक्षकों का मानदेय भाजपा सरकार बंद करके अरबों रुपए प्रयागराज कुम्भ मेले में नहाने के नाम पर पानी की तरह बहा रही है। वित्त विहिन शिक्षक जितना तपस्या करते हैं उनता साधु संत भी नहीं करते हैं वह तो बटी को घीव में डुबोकर खाते है पर हमारे शिक्षक सुखा रोटी खाकर भी समाज व देश के प्रगति में सहायक बनते हैं। भारतीय जनता पार्टी जब-जब सत्ता में आती तब लहसुन व प्याज के दाम आसमान छूते है इतिहास गवाह हैं।जैसे लगता है कि भाजपाई मीट मांस मछली का सेवन ज्यादा करते हैं या फिर तो पूंजिपतियों से लहसुन व प्याज स्टोर कराकर मुनाफाखोरी करते हैं।यही इन सत्ताधारियों की करनी और कथनी है।जब समाजवादी सरकार पुनःआएंगी तब प्रदेश खुशहाली के मार्ग पर दौड़ पड़ेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामाधार यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव,देवनारायण यादव प्रधानाचार्य, आलोक राम पूर्व प्रमुख,जितेन्द्र यादव प्रधानाचार्य,नितिश यादव,कमला यादव प्रधानाचार्य, पूर्व प्रधान चन्द्रबली यादव, अवधेश राम पूर्व प्रधान,रमेश यादव प्रधान,विरेन्द्र यादव प्रधान,रामू यादव प्रधानाचार्य,मुन्ना यादव,आदि उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers