To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर : बाल स्वास्थ्य पोषण माह जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जानी है। जो 4 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन अर्बन पीएचसी हाथी खाना पर एसीएमओ डॉ मनोज सिंह ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाकर किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विटामिन ए की खुराक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जाता है जिससे बच्चों को कई बीमारियों से सुरक्षा मिलता है।
उन्होंने बताया कि विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिससे बच्चों में अनेक रोगों से लड़ने हेतु प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जिससे वे स्वस्थ व पोषित रहते हैं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक बुद्धवार और शनिवार को बीएचएनडी सत्र पर 9 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाया जाएगा। जिले में लगभग 5 लाख बच्चे ऐसे हैं जिनको विटामिन ए पिलाना है। विटामिन ए बच्चों में रतौंधी होने से बचाता है। इसके साथ-साथ शरीर की प्रतिरक्षण प्रणाली को भी मजबूत करता है और बहुत सारे चर्म रोग की बीमारियों को भी ठीक करता है, विटामिन ए प्रचुर मात्रा में गाजर पपीता,सहजन, मछली अंडा दूध में भी पाया जाता है। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी मनोज, यूनिसेफ के बलवंत सिंह,न्यूट्रीशनल से सुनीता सिंह, अर्बन कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, डॉ ईशानी वर्धन के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers