लुटेरी दुल्हन गैंग बनाकर लूट करने का देती थी अंजाम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 02, 2024
129

By : Rizwan Ansari 

गाजीपुर :  जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना में एक अजीबोगरीब मामला दूल्हा और दुल्हन के साथ ही उसके पूरे परिवार का आया जहां पर पीड़ित दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हा था और उसके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने लुटेरी दुल्हन गैंग बनाकर लूट करने का काम किया था जिसके लिए इन लोगों ने शादी के लिए ज्वेलरी और ₹100000 लिया शादी भी रचाया और जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर जाने लगा तब दुल्हन अपने गैंग के साथ फरार हो गई इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इस गैंग में शामिल 8 सदस्यों को शामिल किया जो कहीं से भी एक दूसरे के रिश्तेदार नहीं है लेकिन गैंग बनाकर सभी एक दूसरे के रिश्तेदार बने हुए थे।

इन दिनों शादी और लगन का मौसम चल रहा है हर तरफ बैंड बाजा दूल्हा और दुल्हन देखने को मिल रही है दूल्हा बड़े ही अरमान से दुल्हन को लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी अभागा दूल्हे हैं जिन्हें खुशी के बजाय गम मिल रहा है ऐसा ही मामला आज करीमुद्दीनपुर थाना में आया जब मैनपुरी जनपद का रहने वाला रूपेश शाल्य ने बस स्टैंड पर खड़ा होकर पीआरबी 112 को फोन किया और बताया कि उसके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने शादी के नाम पर ठगी कर लिया है इसके बाद पीआरबी 112 ने दूल्हा को करीमुद्दीनपुर थाना लेकर पहुंचा और उनकी निशान से ही पर पुलिस ने ऊंचाडीह गांव में जब छापेमारी की तब गैंग के सभी सदस्य पकड़े गए और पूछताछ से पता चला कि सभी सदस्य अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं और इनका आपस में कोई रिश्तेदारी भी नहीं है लेकिन यह सभी गैंग चलाने के लिए एक दूसरे के रिश्तेदार बने हुए हैं इन लोगों से पूछताछ से पता चला कि यह लोग इसके पहले हरियाणा और राजस्थान में करीब 4 से 5 शादियां कर कर दुल्हन समेत नगदी और गाने लेकर फरार हो चुके हैं।

यह शादी दुल्हन के घर पर ही बहुत ही सादगी से सिंदूरदान कर और मंगलसूत्र पहनकर किया गया था ताकि इसके बारे में किसी अन्य को पता ना चल सके।

फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम पुत्री कृष्णकान्त निवासी  ऊचांडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर जो सीमा राजभर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अब तक कई शादियां कर चुकी है के साथ ही लड़की के पिता  कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह ग्राम कुतुबपुर उजियार थाना नरही जिला बलिया, भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर, फर्जी बहन रंजना पुत्री श्यामलबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, सोनी उर्फ नजमुनीशा पत्नी मुहम्मद मुमताज ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर, गीतादेवी पत्नी श्याम लबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, फर्जी चाची इंदू देवी पत्नी श्रीपलत चौहान ग्राम कारों चौहानपुर थाना चितबडागांव जिला बलिया को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदबाद ने बताया कि  यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है। गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है। गैंग द्वारा शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूट गया है। इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन व दो कीपैड फोन बरामद किया गया। सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?