To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
अतिक्रमण से दिन भर लोग रहते हैं जाम की वजह से हलकान
जौनपुर : जौनपुर शहर के बीचो-बीच स्थित गोमती नदी पर शाही पुल है जिसपर रोज लाखो लोगो का आना जाना होता है,पुराना पुल होने की वजह से पहले से ही यह पुल सकरा है ,जिस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एकल मार्ग बनकर किसी तरीके से आने जाने वाले राहगीरों के लिए रास्ते को सुलभ बनाया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण की जद में यह है यहां इसके गुमटियों झरोखों पर सालों से यहां पर इसमें स्थित गुमटियों पर दुकान नहीं लगती थी। लेकिन पिछले महीनो से यह दुकान फिर से सज गई जिसकी वजह से इस पर अतिक्रमण बढ़ गया है शहर के ओलंदगंज से चहारसू की तरफ जाने के लिए लोगों को दिनभर काफी मशक्कत व मेहनत करनी पड़ती है।
स्कूल की बस, मोटरसाइकिल सवार ,ई रिक्शा वाले, दिनभर जाम में फंसे रहते हैं जाम की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता उसका मुख्य कारण शाही पुल पर सजी हुई दुकान व अवैध अतिक्रमण हैं, दक्षिण से लेकर उत्तर की तरफ कपड़े वाले प्लास्टिक का सामान बेचने वाले ,बैग बेचने वाले, ठेले ,खोमचे वालों ने शाही पुल पर अतिक्रमण कर रखा है ।इस बाबत जब नगर पालिका के जे ई पवन कुमार से उनकी राय जानना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers