दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By: Mohd Haroon
Nov 12, 2024
220

By : रिजवान अंसारी 

मरदह / गाजीपुर : युवा कल्याण विभाग ,गाजीपुर के तत्वाधान मे मरदह ब्लाक का दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता गोविंदपुर मठिया खेल मैदान मे आयोजित किया गया।जिसका उदघाटन गीता देवी, अध्यक्ष, गोविंदपुर मठिया अंबेडकर समिति , ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया। एवं समापन समिति के ही उपाध्यक्ष नन्दलाल गौतम ने किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, चंद्रकांत यादव ने किया।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अभिमन्यु कुमार प्रथम,  कौशल कुमार द्वितीय, कल्लू राजभर तृतीय रहे, वहीं वॉलीबॉल में गोविंदपुर कीरत जूनियर वर्ग में मठिया को हरा कर विजेता रही । कबड्डी सीनियर वर्ग में कीरत की टीम ने मठिया को मात दी। वहीं वॉलीबॉल सब जूनियर वर्ग में नसरतपुर ने फेफरा को हराया। 800 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार प्रथम, अंजिश राजभर द्वितीय,  कल्लू राजभर  तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का समापन करते हुए अंबेडकर समिति मठिया, के महामंत्री श्री अजय प्रसाद गौतम ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हॆ जिससे एक तरफ शारीरिक विकास होता हॆ तो दूसरी तरफ भाई चारे को बढावा मिलता हॆ।हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही हॆ मात्र उन्हे अच्छे प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन की जरुरत हॆ। हमारे  देश के खिलाङी पूरे विश्व मे भारत का नाम निरंतर रोशन कर रहे हॆ जिस पर हम भारतीयों को गर्व हॆ।इस अवसर अखिलेश यादव मनोज राम, रामानंद यादव कन्हॆया,रामजन्म,श्रीराम,अशोक कुमार,रामराज आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?