To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल 12 नमूना संग्रहित किया गया एवं मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न पाये जाने के कारण लगभग 108 किलोग्राम खोया अनुमानित मूल्य लगभग 32400/- विनष्ट कराया गया। जिसमे दिनांक 28.10.2024 को महुआबाग गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-ए0एस0अग्रवाल इण्टरप्राइजेज ‘‘ अग्रवाल स्वीट्स’’ से बूॅदी का लड्डू का 01 नमूना, सुगर फ्री काजू बर्फी चॉदी वर्क युक्त का 01 नमूना, रसगुल्ला का 01 नमूना, ददरीघाट गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-श्री स्वीट से खोया का 01 नमूना, बूॅदी का लड्डू का 01 नमूना, सैदपुर सादात रोड, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-जय मॉ काली स्वीट्स’’ से काजू कतली का 01 नमूना, छेना मिठाई का 01 नमूना, खीर कदम गोटी का 01 नमूना, मिक्स मिल्क का 01 नमूना, खोयामण्डी सैदपुर, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-काली स्वीट्स’’ से बर्फी का 01 नमूना, खोयामण्डी सैदपुर, गाजीपुर स्थित सुब्बा यादव के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना गौसपुर बुजुर्गा गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-अर्श ट्रेडर्स, से कुकीज (एच0बी0 ब्राण्ड) का 01 नमूना लिया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नमूना संग्रह की कार्यवाही उपजिलाधिकारी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) सैदपुर, उपजिलाधिकारी सदर गाजीपुर, आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर, सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों गुलाबचन्द गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार कन्नौजिया, विरेन्द्र यादव एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers