खम्भे से गिरे तार की चपेट में आने से युवक की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2024
189


By : रिजवान अंसारी 

बहरियाबाद/ गाजीपुर :  बहरियाबाद पावर हाउस से सम्बद्ध भवरुपुर गांव से दक्षिण सिवान में शटडाउन लेकर काम कर रहे संविदा कर्मी सुनील कुमार गोड़ के साथ सहयोग में लगे गांव निवासी विजय कुमार कुशवाहा (40) मंगलवार को खम्भे से गिरे तार की चपेट में आ गए, जिससे वे झुलस गए। तत्काल स्वजन लेकर परमानपुर आजमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। चिकित्सकों ने पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया। यहां मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन शव लेकर भवरूपुर चट्टी पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने ऐम्बुलेंस सहित शव रख चक्का जाम कर दिया। जिससे बहरियाबाद-परमानपुर आजमगढ़ मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा। मौके पर एस डी एम जखनियां रवीश गुप्ता, नायब तहसीलदार जखनियां सी ओ सैदपुर अनिल कुमार, कोतवाल भुड़कुड़ा तारावती, थानाध्यक्ष बहरियाबाद शैलेन्द्र पाण्डेय आदि  मौके पर जमे रहे। आश्वासन के बाद लगभग सवा चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।  

बहरियाबाद क्षेत्र के भवरूपुर गांव के दक्षिण सीवान में 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया था। सूचना पर बहरियाबाद पावर हाउस से सम्बद्ध संविदा कर्मी सुनील कुमार गोड़ टूटकर गिरा हुआ तार जोड़ने के लिए पहुंचा।

सुनील के अनुसार 8.53 पर मैंने शटडाउन लेकर काम शुरू किया। अकेले होने के कारण मैंने गांव के ही विजय कुशवाहा व बेचन कुशवाहा को मदद के लिए बुलाकर तार जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया। तीनों ने दोनों तरफ के तार को उठाया ही था कि तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण तीनों लोगों को झटका लगा सुनील और बेचन पीछे गिरने के कारण बच गए तथा विजय कुशवाहा आगे की ओर गिरे जिससे उनका शरीर विद्युत प्रवाहित तार पर गिरने के कारण पूरी तरह से उसकी चपेट में आ गया। सुनील ने प्लास से तार खींच कर उनके शरीर से अलग किया। मरणासन्न अवस्था में परिजन आजमगढ़ तरवां थाना के परमानपुर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। तत्पश्चात पी जी आई चक्रपानपुर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इधर गांव वालों ने विद्युत कर्मी सुनील को बंधक बना लिया और शव को भवरूपुर चट्टी पर लाकर दोपहर 11 बजे चक्काजाम कर दिया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने विद्युतकर्मी को थाने भेज दिया। जाम कर रहे लोगों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया। असफल होने पर वापस आए और उत्तेजित हो पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी प्रारंभ कर दिये। पुनः संविदाकर्मी को बुलाया गया। जो मौके पर पुलिस अभिरक्षा में रहा। साढ़े चार घंटे चला जाम उपस्थित अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद 3.30 बजे समाप्त हुआ। पत्नी पूनम ने तहरीर दी। इस सम्बन्ध में सी ओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की तरफ से तहरीर मिली है नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?