To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में अपनी दादी की दशकर्म कराने गए गंगा नदी पर गहरे पानी में चले जाने के कारण गांव निवासी मोहित कुमार शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा व अमन शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा की गंगा के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।अपने दोनों पुत्रों को डूबते हुए देख कर भी कुछ नहीं कर पाने का मलाल दोनों पिता को आजीवन खलती रहेगी।
बताते चले कि गांव निवासी अनिल शर्मा व छोटे भाई वीरेन्द्र शर्मा दोनों खास भाई ही है।उनकी माता जी का देहांत विगत तीन दिनों पूर्व ही हुआ था और परिजन समेत पूरे परिवार के लोग गंगा किनारे स्नान करके माता जी को दशकर्म की क्रिया रोजाना करनें जाते रहे की आज सभी स्नान करने वाले ही थे कि दोनों बच्चे को डूबते हुए देखकर चाचा वीरेन्द्र भी कूद गए परंतु बच्चों को बचाने में असफल रहा।और बच्चों को न बचाने का मलाल करता रहा।यह खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गया और ग्रामीणों की भीड़ गंगा के तट पर पहुंच गई। ग्रामीणों द्वारा कई बार खोजबीन करने का प्रयास किया गया परंतु कोई कामयाबी नहीं मिली।
प्रशासन को सूचना दी गई जिस पर प्रशासन द्वारा सूचना पर मौके के लिए एसडीएम संजय यादव ने बताया कि सीडीराएफ की टीम निकल गई है ।खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान आज़ाद खान और समाजसेवी अनिल यादव द्वारा स्थानीय गोताखोर को बुलाकर शव खोजने का प्रयास किया गया परंतु कोई सफलता नहीं मिली।परिजनों का रो रो रोकर बुरा हाल है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers