मां ने अपनी 6 माह की बच्ची को नदी मे फेका हुई मौत,

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 21, 2024
211


By : Rizwan Ansari

मानसिक रूप से बीमार बतायी जा रही है मां,शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।

गाजीपुर : जहां एक खौफनाक घटना के तहत एक मां ने अपनी 6 माह की बच्ची को नदी मे फेका दिया।नदी मे डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी।मामला भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र का है।जहां मां ने चौजा पुल से बच्ची को मंगई नदी मे फेक दिया।आरोपी मां मानसिक रूप से बीमार बतायी जा रही है।पुलिस ने गोताखोरो की मदद से बच्ची का शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।जबकि आरोपी मां को हिरासत मे ले लिया है।घटना के बारे मे बताया जा रहा है,कि भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र की सुलेखा की शादी नायकडीह गांव मे हुई थी।उसका पति गुजरात मे कम करता है।सुलेखा आपमे 3 बच्चों के साथ अपने मायके आयी हुई थी।आज वो अपने बच्चों के साथ मायके से ससुराल के लिये निकली।क्षेत्र के चौजा पुल पर पहुंच कर महिला ने अपनी 6 माह की बच्ची को मंगई नदी मे फेक दिया।ये देखकर बाकी दोनो बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया।जिस पर ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गयी।घटना की सूचना पर महिला के परिजन और पलुस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने गोताखोरो की मदद से बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला।फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत मे ले लिया है।पुलिस मामले मे आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?