गाजीपुर बाईस लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 18, 2024
180

By: रिजवान अंसारी 

गाजीपुर  : स्वाट, सर्विलांस और जंगीपुर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही तकरीबन 22 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 अंतरराज्जीय शराब तस्करों को गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवें के अरसदपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। इस बात की पुष्टि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से 22 लाख की तकरीबन 1026.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली 5 लग्जरी वाहन और एक तमंचा बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी तस्करों में रंजित कुमार, राजेश रंजन,आकाश कुमार और अमित कुमार शामिल है। जो सभी बिहार के रहने वाले है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?