जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कोटेदारों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा

By: Vivek kumar singh
Oct 16, 2024
159


सेवराई/गाजीपुर  : ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिला अधिकारी सेवराई को सौंपते हुए कोटेदारों को मिलने वाले लाभांश वृद्धि की मांग की गई।

जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कोटेदारों ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए मांग किया कि वन नेशन वन राशन कार्ड के जरिए सरकार योजनाओं का क्रियान्वन कर रही है। वही उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के द्वारा शासन की मंशा के अनुसार राशन वितरण किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान भी कोटेदारों के द्वारा प्रधानमंत्री की अन्न योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया। जिसकी सराहना पूरे भारत में की गई और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया उत्तर प्रदेश के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। दिए गए पत्रक में बताया कि अन्य राज्यों में जैसे हरियाणा में ₹200 प्रति कुंतल गोवा में ₹200 प्रति कुंतल केरल में ₹200 प्रति कुंतल महाराष्ट्र में डेढ़ सौ रुपया राजस्थान में 125 रुपया प्रति कुंतल के हिसाब से उनको लाभांश दिया जाता है गुजरात में ₹20000 प्रतिमा के हिसाब से मानदेय दिया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा मात्र ₹90 प्रति कुंटल का लाभांश दिया जा रहा है जैसे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दिया कि महंगाई को देखते हुए अगर हमारे लाभांश वृद्धि नहीं की गई तो आगामी 4 दिसंबर को हम लखनऊ में घेराव करने का बाध्य होंगे।इस मौके पर कमलेश पांडेय गाज़ीपुर, लालचंद, शिवा जी सिंह, अनवर खान, रामकरण यादव, सफीक अहमद, रामप्रवेश, ध्यानचंद पांडेय, रामविलास यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?