To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जनपद के सेवराई अन्तर्गत सेवराई गांव निवासी मु० इसरार पुत्र अब्दुल वाकी ने मौजूदा सेवराई एसडीएम और जमानिया विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है। दिए गए पत्रक में जमानिया विधायक से जान का खतरा का अंदेशा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित मु इसरार गाजीपुर जनपद के सेवराई गांव के मूल निवासी है। जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी का मौजा सेवराई में आ०नं० 210 रकबा 0-1-0 में रजिस्ट्री की जमीन है, जिनको विपक्षी सेवराई तहसील प्रशासन और स्थानीय जमानियां सपा विधायक के दबाव में मेरी रजिस्ट्री भूमि को उपजिलाधिकारी के द्वारा जबरन कब्जा करवा रहें है। हमारे जमीन के अन्दर सामुदायिक शौचालय का बारजा निकाला जा रहा है। मेरे मना करने पर विधायक के लोग हमको मारने की धमकी दे रहें है और हमारी कभी भी हत्या हो सकती है तो इसके लिए वर्तमान जमानियां सपा विधायक और उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव जिम्मेदार होगे। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र को गम्भीरता पूर्वक ध्यान देते हुए तत्काल सामुदायिक शौचालय के बारजा को रोकने व कब्जा दिलाकर विपक्षीगण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। बताया कि मैं सेवराई गांव से प्रधान प्रत्याशी रह चुका हु। जिससे राजनितिक द्वेष से मुझे परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि मैं अपने हक के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा। गौरतलब हो कि मु. इसरार भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष भी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers