सेवराई/गाजीपुर : स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बडौदा यूपी बैंक कर्मचारियों के मनमर्जी के कारण सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पतीला लग रहा है। शान द्वारा ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य एवं उनका रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वयं सहायता समूह के द्वारा आर्थिक मदद करते हुए प्रोत्साहन दिया जा रहा है ताकि वह अगले उद्योग शुरू कर अपना परिवार का जीवकोपार्जन कर सकें। लेकिन बैंक कर्मियों के द्वारा महिलाओं के खोले जाने वाले स्वयं सहायता समूह खाता को लेकर उदासीनता के चलते महिलाओं में आक्रोश बना हुआ है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि नवरात्रि से पूर्व ही स्वयं सहायता समूह की खाता को खोलने के लिए संबंधित बैंक कर्मियों को आवेदन दिया गया था लेकिन आज तक उसे खाता का संचालन नहीं किया गया है जब इस संबंध में बैंक कर्मियों से पूछा जाता है तो वह कोई ना कोई बहाना बना देते हैं। जिससे समूह की महिलाओं को बैरंग ही खाली हाथ लौटना पड़ता है। दबी जुबान महिलाओं में यह चर्चा भी है कि बैंक कर्मियों के द्वारा खाता खोलने को लेकर तरह-तरह की बातें भी कही जाती हैं। इस संबंध में ब्लॉक मिशन प्रबंधक निधि उपाध्याय एवं कौशल कुमार ने बताया कि समूह का खाता खोलने के लिए बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक में आवेदन किया गया है लेकिन बैंक द्वारा अभी तक खाता नहीं खोला गया है।
इस बाबत शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि बैंक की छुट्टी होने के कारण खाता नहीं खुल सका है। कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण भी खाता खोलने में असुविधा हो रही है। वही एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एलडीएम से बात कर जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।