To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुर्की खुर्द में शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में आयोजित विचार गोष्ठी मधुमिता सामाजिक प्रवेश में हमारी जिम्मेदारियां पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत देश जैसा स्वर्गीय देश पूरे विश्व में नहीं है हमें सिर्फ ईमानदारी के साथ प्रेम और मोहब्बत के साथ एक साथ मिलकर भारत की जीडीपी बढ़ाने में कार्य करने की जरूरत है। उपयोग बात बातें तौफीक असलम खान डायरेक्टर JIH एवं रिफा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने उपस्थित छात्रों एवं लोगों को संबोधन करते हुए कहा जो फल और जड़ी बूटियां भारत में मौजूद हैं विश्व में कहीं मौजूद नहीं है , सिर्फ हमें पहचान और अमल करने की जरूरत है । उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया को एक परमात्मा ने बनाया है । हम किसी भी नाम से याद करें उसमें सिर्फ प्रेम होना चाहिए । एक दूसरे का आधार होना चाहिए । भेदभाव नहीं होनी चाहिए । भारत सोने की चिड़िया था आज भी है कुछ लोग इसको बर्बाद करना चाहते हैं, हमें होशियार रहने की जरूरत है । संयोजकJIH गाजीपुर बलिया मऊ सैयद अहमद गाजी ने कहा कि हमें नफरत की बातें से होशियार होने की जरूरत है भारत के शांतिपूर्ण वातावरण को खराब होने से बढ़ाने की जरूरत है । हर व्यक्ति को आगे आकर देसी में देश के विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है ।
इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक राम जी शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन यादव नेवी इस गोष्ठी में भाग लिया इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कामयाब रोली कुशवाहा, प्रियांशु यादव , सदफ परवीन, अर्चना खरवार , शुभम खरवार, अनु कुमारी ,रुचि यादव संजना प्रजापति, प्रीति यादव को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्रधान समीउल्लाह खान, मोहम्मद अली खान, रविंदर यादव , महिमा प्रजापति , विनोद यादव , संध्या खरवार , ललिता यादव , संजू पासवान, रिंकू यादव , बबली श्रीवास्तव , आयशा खातून अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे । इंचार्ज प्रिंसिपल सारा जावेद अभिनंदन पत्र देकर अतिथि को सम्मानित किया संचालक नाजिम रजा ने किया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers