बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफर

By: Vivek kumar singh
Oct 14, 2024
84

सपा युवा नेता ने युवकों की बचाईं जान

सेवराई/गाजीपुर  : गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित काली माता मंदिर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा जाने के कारण चालक सहित बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सपा युवा नेता रितेश सिंह ने त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए दोनों घायलों को ऑटो के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी अनुसार अजीत कुमार पुत्र श्यामसुंदर राजभर (25) एवं पिंटू पुत्र बच्चन राजभर (25) निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना नगसर। आज शाम को बाइक से बिहार प्रान्त के डेहरी से घर नगसर जा रहे थे। यह अभी सेवराई काली माता मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पुल में जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों वही लहूलुहान होकर छटपटाने लगे और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगो के द्वारा घटना की सूचना जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के पुत्र सपा नेता रितेश सिंह को दी गई। उन्होंने दोनों घायलों को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया। जहां डॉक्टर मो हारून ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर दोनो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मामले में सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने घटना की सूचना दोनों घायलों के पारिवारिक जनों को दी। थोड़ी ही देर में सामुदायिक स्वास्थ्य पर पहुंचे पारिवारिक जनों ने घायल लोगों को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।प्रभारी चिकित्सक डॉ हारून ने बताया कि दोनों घायलों में एक की हालत ज्यादा सीरियस बनी हुई है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?