नवागत उप जिलाधिकारी जखनिया रविश गुप्ता से महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन ने किया शिष्टाचार मुलाकात।

By: Sivprkash Pandey
Sep 23, 2024
110

गाजीपुर /जखनिया : आज जखनियां तहसील में नवागत उप जिलाधिकारी रविश गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण यादव की अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष सुनील दुबे के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात किया गया नवागत उप जिलाधिकारी रविश गुप्ता से मुलाकात करते हुए संगठन ने स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता  देकर उनका स्वागत किया एवं सभी पत्रकार बंधुओ के साथ शिष्टाचार वार्ता किया गया। उप जिलाधिकारी जखनिया द्वारा कहा गया कि आज पहला दिन है बहुत जल्द ही लोकल स्तर पर जितने भी हमारे पत्रकार हैं उनके साथ एक मीटिंग कर चाय पर चर्चा होगी । इससे पहले एसडीएम रवीश गुप्ता सैदपुर तहसील के कमान संभाल रहे थे कुछ दिनों पूर्व उनके कार्यालय में आए फरियादी उनकी खूब प्रशंसा कर रहे थे फरियादी यह भी कहते रहेगी एसडीएम साहब किसी मामले को बहुत गंभीरता से सुनते हैं और हम लोगों को यह नहीं लगता कि किसी बड़े अधिकारी से बात कर रहे हैं ऐसे हैं उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ।आज महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तरफ से मुलाकात करने वालों में प्रदेश मंत्री शिव प्रकाश पांडे प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत मोदनवाल अंकित दुबे राहुल सुशील तिवारी, गोपाल पांडे सहित संगठन के गणमान्य  लोग उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?