एक राष्ट्र एक चुनाव संधीय ढांचे पर प्रहार.... डॉ जनक कुशवाहा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 21, 2024
403

गाजीपुर : गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में पास एक राष्ट्र एक चुनाव संधीय ढांचे पर प्रहार करने के समान है एक राष्ट्र एक चुनाव में जो सरकार का मसौदा तैयार किया गया है उसमें पंचायत और नगर निकाय को दूर रखा गया है तो यह कहना ही गलत है कि एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है यदि विधानसभा और लोकसभा एक साथ चुनाव कराया भी जाता है तो भारत एक विशाल देश है और कई राज्यों में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार बराबर लगे रहते हैं जहां सरकार गिरने की प्रबल संभावना लगातार रहती है तो 5 साल में कई चुनाव राज्य विधानसभाओं के करने पड़ सकते हैं एक संवैधानिक संकट यह भी है कि यदि राज्यों को छोड़ दीजिए और लोकसभा में त्रिशंकु सरकार बनती है गिर जाती है तो क्या सभी राज्यों के चुनाव भी उसी के साथ कराया जाएगा यही नहीं यदि राज्य विधानसभा में एक साल बाकी रहता है किसी सरकार का तो केंद्र में बैठी सरकारे वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू करके राज्यों के अधिकार का शोषण करेगी

यह शीर्षक देखने में और सुनने में बहुत अच्छा है कि एक राष्ट्र एक चुनाव परंतु व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है इस पर सदैव केंद्र सरकार का चाबुक राज्य सरकारों पर पढ़ने का खतरा मडराता  रहेगा इसलिए इस विशाल देश में एक राष्ट्र एक चुनाव की परिकल्पना केवल सपना दिखाने के बराबर है सरजू पांडे पार्क में कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह कुशवाहा केसीसी के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा देवेंद्र सिंह आशुतोष श्रीवास्तव मनोज कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?