गर्विता हॉस्पिटल ऐंड ट्रामा सेंटर का किया गया शुभारंभ

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2024
298

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के उद्देश्य से गाजीपुर मे गर्विता हॉस्पिटल ऐंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया गया।गर्विता हॉस्पिटल ऐण्ड हॉस्पिटल का शुभारंभ वाराणसी के मशहूर अस्पताल पापुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. ए.के.कौशिक ने किया।गाजीपुर शहर के चंद्र शेखरनगर रौजा इलाके मे स्थित गर्विता हॉस्पिटल वर्षों से मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया है।वर्तमान मे गर्विता हॉस्पिटल ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुये ट्रामा सेंटर की भी शुरुआत की है।अस्पताल प्रबंधन ने सेंटर मे मशहूर डाक्टरों के पैनल के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था का दावा किया है।गर्विता हॉस्पिटल ऐंड ट्रामा सेंटर मे सीनियर फिजीशियन डा. वाई.पी.सिंह,स्पाइनल न्यूरो विशेषज्ञ डा. आर.पी. सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.कृतिका जायसवाल मरीजों के समुचित इलाज के लिये उपलब्ध हैं।जबकि जल्द ही हॉस्पिटल मे चेस्ट स्पेशलिस्ट,हार्ट रोग विशेषज्ञ,नेफ्रोलजिस्ट डाक्टरों के जरिये मरीजों के इलाज की सुविधायें उपलब्ध है।हॉस्पिटल मे ओपीडी और आईपीडी के साथ साथ आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है।हॉस्पिटल मे आधुनिकतम मशीनो के जरिये पैथोलाजी,रेडियोलाजी लैब की व्यवस्था जल्द ही शुरु की जायेगी।गर्विता हॉस्पिटल के प्रबंधन के कार्यभार की जिम्मेदारी पवन राय और मंजीत सिंह संभाल रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?