महिला मरीज को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया बीएचयू वाराणसी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2024
24

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा से लगातार लोग लाभान्वित हो रहे हैं।  इसका ज्यादातर लाभ उन लोगों को मिल रहा है जो पैसे के अभाव में स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते थे। ऐसे में 102 और 108 एम्बुलेंस मरीज या उनके परिजन के बताए गए लोकेशन से उन्हें लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा रहा है। इतना ही नहीं डॉक्टर के द्वारा हायर सेंटर रेफर करने पर उन्हें बीएचयू वाराणसी तक भी पहुंच कर उनका स्वास्थ्य लाभ कर रहा है । ऐसा ही मामला शनिवार को जिला अस्पताल से आया जब एक महिला मरीज जिसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस ने मरीज को बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया।

102 और 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि मोहम्मदाबाद तहसील के यूसुफपुर बाजार की रहने वाली मरिज गिरिजा देवी उम्र करीब 70 वर्ष जिन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी । वह जिला अस्पताल में एडमिट थी लेकिन डॉक्टरों ने उनके बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया। इसके बाद 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया और उसके पश्चात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिलीप कुमार शर्मा और पायलट वाहिद खान तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज को वाराणसी पहुंचा कर उन्हें एडमिट कराया जहां पर  डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?