बोलेरो और बाईक सवार बदमाशों ने की फायरिंग की घटना सीसीटीवी मे हुई कैद

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 14, 2024
277

By : Rizwan Ansari

केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी

गाजीपुर :  बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम दिनदहाड़े फायरिंग की है।बोलेरो और बाईक सवार बदमाशों ने  एक टेंट हाऊस पर चढ़ कर फायरिंग की,और भाग गये।मामला भाँवरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी का है।जहां एक टेंट हाऊस पर बदमाशों ने फायरिंग की हैं।बदमाश बाईक और बोलेरों से आये थे।बदमाशो द्वारा फायरिंग की घटना सीसीटीवी मे कैद हुई है।मामले मे केस दर्ज कर पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि दो पक्षों मे रंजिश के चलते ये वारदात हुई है।एक पक्ष के बदमाशों ने टेंट हाऊस पहुंच कर फायरिंग की,और भाग निकले।फिलहाल पुलिस ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?