जनपद में निर्माणाधीन योजनाओं की गहन से समीक्षा

By: Izhar
Sep 13, 2024
278

गाजीपुर : जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याें की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी  ने जनपद के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की गहन से समीक्षा की तथा कार्यदायी संस्थाओं एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी योजनाओं पर ट्यूबवेल, शिरोपरि जलाशय के कार्य माह दिसम्बर-2024 तक पूर्ण कर लिया जाय तथा क्षतिग्रस्त मार्गाे को अथा शीर्ष प्राथमिकता पर पुर्नस्थापित कराया जाना सुनिश्चित करेगें तथा समय से गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिया। बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जूनियर इंजीनियर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, आई०एस०ए० तथा टी०पी०आई० के इंजीनियर उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?