भाजपा सरकार में पहली बार पिछड़ा आयोग को यह अधिकार मिला

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2024
69

By : रिजवान अंसारी 

जखनिया/गाजीपुर आज उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ा आयोग के नवनिर्वाचित मनोनीत सदस्य मुराहू राजभर का भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतुत्व में अपने आवास पर जखनिया में प्रथम आगमन पर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत अभिनंदन किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमुख वर्मा ने कहा भाजपा सरकार सर्व समाज का ख्याल करती है। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा आयोग प्रभावशाली बनाते हुए पिछड़े समाज के विकास के लिए 11 अगस्त 2018 को संवैधानिक दर्जा दिलाया और NCBC का गठन किया। भाजपा सरकार में पहली बार पिछड़ा आयोग को यह अधिकार मिला कि कहीं किसी पिछड़े के साथ अगर अन्याय हो रहा है तो आयोग के सदस्य उसकी जांच कर उचित न्याय दिला सकें। वर्मा ने कहा मुराहु राजभर ने अपना पूरा जीवन भाजपा के प्रति समर्पित कर दिया और संगठन द्वारा मिले दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के गठन में जनपद गाजीपुर से अति पिछड़े समाज से आने वाले पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ नेता मुराहु राजभर को सदस्य बनाया है, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। मनोनीत सदस्य मुराहु राजभर स्वागत अभिनन्दन से गदगद दिखे और अपने पिछड़े समाज को आश्वत किया की भाजपा सरकार उनके साथ है और पूर्ण रूप से पिछड़ो के उत्थान के लिए समर्पित है। कांग्रेस सपा बस पिछड़ो की राजनीति का ढ़ोल बजाती है, पर ज़ब अधिकार देने की बात आती है तो अपने परिवार से ऊपर कभी किसी का हित नहीं सोचा है, इतिहास गवाह रहा है। उन्होंने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वहन साफगोई से करेंगे। स्वागत करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति, वरिष्ठ नेता गुलाब कुशवाहा, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र चौरसिया, चिंटू गुप्ता, पिंकू पांडेय, धर्मेंद्र कुशवाहा, मीठुर वर्मा राजू गुप्ता सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?