बाबा कीनाराम का 425वां जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

By: Vivek kumar singh
Sep 02, 2024
62

सेवराई /गाजीपुर  : तहसील अन्तर्गत यूपी बिहार सीमा पर स्थित कर्मनाशा नदी के तट पर बसे देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम मठ पर बाबा कीनाराम का 425वां जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक भक्तों द्वारा मनाया गया। इस मौके पर पूरा गांव बाबा कीनाराम के जयकारे से गूंज उठा। श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा कीनाराम के मठ को रंगीन झालर लाइट एवं गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही पूजा पाठ वह अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहे थे।

लोकगीत कलाकारों के द्वारा मठ परिसर में भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा ढोलक हरमोनिया के थाप पर जमकर भक्ति रस में गोता लगाया गया। लोकगीत कलाकार मनोज पगला के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत पेश कर लोगों की वह वाही लूटी गई। देवल गांव के लोगों के द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जी जान से मेहनत की जा रही थी। मठ परिसर में ही मेला का आयोजन किया गया था एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा आम पाकड़, पीपल, बरगद आदि पौधोंरोपण किया गया।

लोगों के द्वारा दर्शन पूजन के साथ ही मेला का भी खूब लुफ्त उठाया गया। देर शाम आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के लोकगीत कलाकार गोलू राजा ने एक से बढ़कर एक गीत पेशकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। आस पास क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग बाबा कीनाराम का जन्मदिन मनाने देवल मठ पर पहुंचे। लोगों में बाबा कीनाराम को लेकर अटूट आस्था एवं विश्वास है। मान्यता है कि बाबा कीनाराम के मठ पर आकर मत्था टेकने एवं सच्चे मन से मांगी की मुरादे अवश्य पूरी होती हैं।

गौरतलब हो कि बाबा कीनाराम का ननिहाल देवल गांव में पड़ता है, उनके ननिहाल देवल में बाबा कीनाराम का भव्य मठ है। जहां प्रतिवर्ष उनका जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जन्मोत्सव में दर्शन पूजन के लिए जन प्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी आर्शिबाद लेने पहुंचते हैं। इस मौके पर प्रातः से ही पूजा पाठ, भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया। मठ पर पहुंचकर काफी संख्या में भक्तगणों ने पूजन किया तथा भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में मठ के मुख्य पुजारी विकास बाबा, विपुल सिंह, रविकांत सिंह, सुधीर सिंह, अविनाश सिंह, सतन पांडेय, रविशंकर श्रीवास्तव,  मन्टू शर्मा, सन्नी सिंह, पंकज, पवन, राजकुमार सिंह, रविन्द्र, अप्पू सिंह, वेद शर्मा, सोनू गुप्ता, ग्राम प्रधान नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?