आज इन सर्विस ट्रेनिंग स्पेशल एजुकेटर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ

By: Mohd Haroon
Sep 02, 2024
31

जौनपुर :समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज जिला परियोजना कार्यालय के सभागार में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय की देख रेख स्पेशल एजुकेटर्स का इन सर्विस ट्रेनिग चार दिवसीय प्रारम्भ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में श्रीमती दिव्या शुक्ला जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी जौनपुर विशिष्ट अतिथि राजीव पांडेय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर रहें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को बुकें देकर सम्मानित किया गया जिला समन्वयक ने बताया कि लखनऊ से तीन विशेष शिक्षक रमेशचन्द्र मौर्य, शिवाकांत तिवारी, लल्लन पाण्डेय ट्रेनिंग लेकर आए जो चार दिन जिले के विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे और ये विशेष शिक्षक प्रशिक्षण लेकर ब्लाक में सामान्य शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे मुख्य अतिथि दिव्या शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए जो भी उपकरण की जरुरत होगी मैं हर सम्भव दिलाने का प्रयास करूंगी वित्त लेखाधिकारी ने कहा कि इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए जो भी सहयोग की जरुरत होगी मैं करने का प्रयास करूंगा मौके पर डॉ पीडी तिवारी व समस्त विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?