ग्राम सभा देवल के हर घर शौचालय में अनियमितता की शिकायत, होगी जांच

By: Tanveer
Aug 29, 2024
57

गाजीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा देवल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2018 से 2021 तक हर घर शौचालय अभियान के तहत शौचालय बनाया गया है। लेकिन इस दौरान गांव में हर घर शौचालय मानक के अनुरूप नहीं बनवाए गये। अब ग्रामीणों की शिकायत पर गांवों में घर - घर बने शौचालयों की जांच की जाएगी। इसके लिए ग्रामीणों की ओर से उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हर घर शौचालय में निर्वतमान ग्राम प्रधान व सचिव की ओर से पूर्व में बने शौचालयों की पर धनराशि दे दी गयी है। इसके साथ ही शौचालयों के लिए मिले धनराशि का बंदरबाट किया गया है। 

ग्राम सभा देवल में बने हर घर शौचालय में अनियमितता की शिकायत पर जल्द ही विभागीय अधिकारियों की टीम गठित कर जिला स्तर से जांच करायी जाएगी। ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि हर घर शौचालय बनवाने के लिए जिला पंचायत राज विभाग से मिली धनराशि में निर्वतमान प्रधान की ओर से बंदरबाट किया गया है। इसके साथ ही पूराने बने शौचालयों पर भी धनराशि दे दी गयी है। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि सेवराई तहसील क्षेत्र ग्राम सभा देवल में हर घर शौचालय देने के दौरान अनियमितता की शिकायत मिली है। जल्द ही इसके लिए कमेटी गठित कर जांच करायी जाएगी। जांच में खामियां मिलने पर संबंधितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?