जर्जर सड़क को लेकर क्षेत्रीय लोगो को दिया जाता है आश्वासन

By: Vivek kumar singh
Aug 27, 2024
288


सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के बक्सडा बरेजी मार्ग में कई विशालकाय गढ्ढे हो जाने के कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं मजबूरी वश लोगों को दूसरे मार्ग से घूमकर आवागमन करने को विवश होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि जर्जर सड़क को लेकर कई बार संबंधित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन लोगों के द्वारा केवल आश्वासन मात्र ही दिया जा रहा है पिछले कई महीनो से सड़क बदहाल होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। 

लोकसभा चुनाव से पूर्व जमानिया विधानसभा की क्षेत्र की सड़कों को संबंधित विभाग के द्वारा मरम्मत कर दुरुस्त किया गया था जिस पर करोड़ों रुपए खर्च भी किए गए थे। लेकिन शिवराय तहसील क्षेत्र के बक्सडा बरेजी मार्ग के 2 किलोमीटर सड़क पर करीब दो सौ से अधिक गढ्ढे हो गए हैं। वही चित्तर के डेरा गांव के समीप करीब 50 मीटर की सड़क पर अत्यधिक गड्ढे हो जाने के कारण संबंधित के द्वारा इट की टुकड़िया गिराकर उसे चलने लायक किया गया परंतु बीते दिनों हुई तेज बरसात एवं रोजाना नालियों के पानी गिरने के कारण स्थिति और भी बदहाल हो गई है।

आलम यह है कि इस मार्ग से लोग आने-जाने में अब कतराने लगे हैं। गौरतलब हो कि यह मार्ग बक्सडा, चित्तर का डेरा, पालहनपुर, बरेजी, सायर, लहना, देवल को जोड़ता है। जिससे रोजाना करीब हजारों लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं। लोगों ने क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों पर आरोप लगाया कि संबंधित इसी मार्ग से आवागमन करते हैं पर जनता की समस्या से उनका कोई सरोकार नहीं है। लोगों ने जल्द सड़क मरम्मत न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग एई आर के पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है उसको टेंपरेरी तौर पर मरम्मत कराया गया था। लेकिन बरसात के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही सड़क पर काम लगाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू करा दिया जाएगा।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?