To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई /गाजीपुर : आजादी का अमृत महोत्सव 2024 के तहत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को लेकर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम के नेतृत्व में स्थानीय तहसील परिसर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
खंड विकास भदौरा त्रिवेणी राम ने भदौरा ब्लाक मुख्यालय से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समूह की महिलाएं, ब्लॉक कर्मचारी, सचिव, ग्राम प्रधान, बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी सहित पीआरडी जवानों एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा ब्लाक परिसर से शुरू होकर सेवराई तहसील मुख्यालय, भदौरा रेलवे स्टेशन, बाजार के सब्जी मंडी, मुख्य चौक, रेलवे फाटक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः ब्लाक पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने कहाकि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को अपने घरों, दुकानों, वाहनों व अन्य प्रतिष्ठानों पर झंडा संहिता के तहत सम्मानपूर्वक तिरंगे झंडे को फहराने के लिए प्रेरित व अपील की गया। इससे न केवल राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति की भावना का संचार होगा बल्कि अपने तिरंगे झंडे के प्रति सम्मान की भावना भी प्रबल होगा।इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अरुण दुबे,एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी, चौकी इंचार्ज सेवराई, एडीओ एजी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी किशन चंद, गंगा प्रसाद, मनोज भारती, श्री कृष्ण यादव, सचिव सहित गणमान्य लोग तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers