सपा मुस्लिम वक्फ के पक्ष मे है,संवैधानिक व्यवस्था का अनुपालन करना चाहती है-लाल बिहारी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2024
366

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी ने नजूल लैंड बिल पर बयान देते हुये कहाकि रेन्टल वैल्यू जमाकर लोगों ने नजूल जमीन पट्टे पर लेकर मकान बनाये।उनका स्वामित्व खत्म हो जायेगा,तो जमीन फिर नजूल लैंड हो जायेगी।ऐसे मे सभी के मकान ध्वस्त हो जायेंगे,समाज का बड़ा नुकसान होगा।लाल बिहारी यादव ने कहाकि इसलिये हमने विधान परिषद मे बिल का विरोध किया और सरकार को बिल वापस लेना पड़ा।लोक सभा मे पेश वक्फ बोर्ड बिल पर लाल बिहारी यादव ने बयान देते हुये कहाकि सपा मुस्लिम वक्फ के पक्ष मे है और संवैधानिक व्यवस्था का अनुपालन करना चाहती है।लाल बिहारी ने कहाकि सरकार जातिवादी हो गयी है,उसे किसी जाति,धर्म का समर्थन या विरोध नही करना चाहिये।शेख हसीना के भारत मे शरण लेने पर लाल बिहारी यादव ने कहाकि भारत बहुत मार्मिक स्वभाव का देश है।हमारे देश की परम्परा है,जो शरण लेते आता है,उसे शरण देते है।हमारे देश ने संस्कृति,सभ्यता की परम्परा के तहत उन्हे शरण दी है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?