स्कूल मे चल रही बगैर पंजीकरण गाड़ियां ,गाजीपुर के एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल का मामला

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 01, 2024
702

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : स्कूल मे बगैर पंजीकरण के गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है।मामला गाजीपुर के एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल का है।इस स्कूल मे दो बसों समेत 4 गाड़ियां हैं।जो स्कूल के तमाम बच्चों के लाने ले जाने के काम मे लगी है।स्कूल मे बच्चों के आवागमन मे इस्तेमाल हो रही ये गाड़ियाँ ऊपर से चकाचक नजर आ रही है।लेकिन कानूनी रुप से इन गाड़ियों के संचालन मे झोल ही झोल है।स्कूल वैन और बस के रुप मे इस्तेमाल हो रही इन गाड़ियों के फिटनेस पाल्यूशन सार्टिफिकेट की बात तो दूर किसी भी गाड़ी का एआरटीओ मे पंजीकरण तक नही है।बगैर किसी दस्तावेज के ये गाड़ियाँ स्कूली छात्र छात्राओं को ढो रही हैं।ऐसे मे जहां बच्चों की जान पर लगातार जोखिम बना हुआ है,वहीं जिम्मेदार एआरटीओ विभाग मामले को लेकर बेपरवाह नजर आ रहा है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?