दो छात्रों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2024
517

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन।

 उत्कृष्ट शिक्षण के प्रति समर्पित एवं सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल यूसुफपुर (खड़बा), गाजीपुर की दो होनहार छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

बताते चलें कि निधि मौर्य पुत्री प्रदीप कुमार मौर्य निवासी खड़बा डीह, गाज़ीपुर ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसका चयन कक्षा 11 में जवाहर नवोदय विद्यालय कुशीनगर में हुआ है।

इसी प्रकार वैष्णवी सिंह पुत्री आशीष कुमार सिंह निवासी यूसुफपुर खड़बा गाजीपुर ने कक्षा आठ की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह छात्रा प्रति वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही थी। कक्षा नौ में इसका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय गाज़ीपुर के लिए हुआ है।

दोनों छात्रों के चयन पर खुशी का इजहार करते हुए विद्यालय परिवार ने उनके चयन पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुए अन्य छात्र छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेकर मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी है।

विद्यालय में आयोजित सादे समारोह में प्रबंधक कृष्ण दत्त द्विवेदी, प्रधानाचार्य शशिकांत  मिश्रा कोऑर्डिनेटर शैलेश सिंह  द्वारा उन्हें मिष्ठान खिलाकर उनका हौसला आफजाई किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?