पी एस नेत्र परीक्षण एवं चश्मा घर अस्पताल का उद्घाटन

By: Izhar
Jul 03, 2024
192


नेत्र सर्जन डॉ माधव मुकुंद ने फीता काट कर किया उद्घाटन 

30 मरीजों की नि: शुल्क की गई जांच 

सेवराई/ गाजीपुर : बिहार प्रांत के मसाढ़ी मोड देवहलिया रोड कैमूर  बिहार में पी एस नेत्र परीक्षण एवं चश्मा घर अस्पताल का उद्घाटन किया गया। जिससे क्षेत्र के मरीजों का कम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके।दिलदारनगर के प्रतिष्ठित एम एस मेमोरियल नेत्रालय के नेत्र सर्जन डॉ माधव मुकुंद के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर नेत्र चिकित्सको के द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करते हुए करीब 30 मरीजों की आंखों की जांच नि:शुल्क रूप से की गई। एम एस मेमोरियल नेत्रालय के नेत्र सर्जन डॉक्टर माधव मुकुंद ने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मरीज का निशुल्क जांच किया गया है। अस्पताल के द्वारा आंखों के मरीजों को मशीनों के द्वारा जांच कर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने ने अस्पताल के कार्यों और सुविधा के  बारे में जानकारी दी गई। नेत्र चिकित्सा डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि समाज में सेवा भाव के उद्देश्य से इस अस्पताल का न्यू रखा गया है जिससे आंखों के मरीजों को कम खर्च में उचित इलाज मिल सके। अस्पताल संचालक के द्वारा मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डॉक्टर माधव मुकुंद को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस मौके पर डॉ. अरविंद गौतम, डॉ. रंजन त्यागी, डॉ. प्रदीप मौर्य, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. सागर सिंह, संजय सेठ (मुखिया जी), अंजनी मुखिया जी, मसूद भाई, विजय सिंह, अजीत सिंह, कपिल कुशवाहा , राहुल कुशवाहा, निखिल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?